सीएनई संवाददाता, रानीखेत

यहां रानीखेत—हल्द्वानी मोटर मार्ग पर गनियाद्योली के समीप जंगलों ने आग पकड़ ली है। विगत कई घंटों से अमूल्य वन संपदा आग की भेंट चढ़ रही है और संबंधित महकमे की ओर से आग बुझाने के लिए कोई कार्रवाई नही की गई है। उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र कैंट एरिया में आता है, लेकिन वहां से भी कोई जिम्मेदार अधिकारी नही पहुंचा है। आपको बता दें कि इस बार बारिश न के बराबर होने से क्षेत्र में सूखे के से हालात होने लगे हैं। वनों में बिखरे पत्तों के ढेर आग पकड़ रहे हैं। तेज हवाएं वनाग्नि को और भड़का दे रही हैं। यदि जल्द ही आग पर काबू नही पाया गया तो हालात कठिन हो सकते हैं।