AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand
ब्रेकिंग ज्योलीकोट : स्कूली वैन-कैंटर की भिड़ंत में वैन चालक की मौत, दो बच्चों समेत तीन घायल

हल्द्वानी। ज्योलीकोट से नैनीताल जा रही स्कूली वैन की एक कैंटर से आमने सामने की टक्कर में वैन चालक की मौत हो गई। एक महिला और दो बच्चे इस हादसे में घायल हुए हैं। तीन घायलों को हल्द्वानी में उपचार के लिए भेजा गया है।
वैन ज्योलीकोट स्थित नैंसी कॉन्वेंट में स्कूल में बलुआखान निवासी सूरज आर्या वैन चालक था। बुधवार की दोपहर वे स्कूली बच्चों को लेकर नैनीताल की ओर जा रहाथा तीाी ब्ल्यूटी बाजार के पास नैनीताल की ओर से आ रहे एक कैंटर ने वैन को टक्कर मार दी। हादसे बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और सूरज व दो बच्चों समेत कुल चार लोगों निजी वाहन की मदद से हल्द्वानी भेजा गया लेकिन यहां चिकित्सकों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। हादसे में एक महिला भी घायल हुई है।