वैक्सीन का ड्राई रन: नैनीताल में 10 केंद्रों पर 226 लोगों पर किया गया वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास
हल्द्वानी। नैनीताल जनपद मे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का ड्राई रन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही उपजिलाधिकारियों ने अपने.अपने क्षेत्रोें में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की कमान सभांली। जनपद मे माॅकड्रिल में 10 टीकाकरण केन्द्रोें में 226 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई । इस दौरान लोगों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया गया।

शासन के निर्देशानुसार कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का माॅकड्रिल निर्धारित समय से प्रारम्भ होकर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल मे 20 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।

इसी तरह महिला चिकित्सालय हल्द्वानी मे 25, पीएचसी मोटाहल्दू मे 25, सीएससी कोटाबाग मे 25, पीएचसी भीमताल में 20, राजकीय मेडिकल कालेज मे 16, सीएचसी पदमपुरी मे 23, पीएचसी बेतालघाट में 25, पीएचसी रामगढ में 25 व पाल नर्सिंग कालेज हल्द्वानी में 22 लोगों का टीकाकरण किया गया।

माॅकड्रिल में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी, एसीएमओ डा, रश्मि पंत, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिंह, उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन, विवेक राय, गौरव चटवाल, विनोद कुमार, ऋचा सिह सहित चिकित्साधिकारी व वैक्सीनेटर मौजूद थे।
