HomeBreaking Newsहल्द्वानी : बच्चों का वैक्सीनेशन कहीं पड़ न जाए भारी, यहां नियमों...

हल्द्वानी : बच्चों का वैक्सीनेशन कहीं पड़ न जाए भारी, यहां नियमों की धज्जियां उड़ा छात्राओं की लगी लंबी कतारें

हल्द्वानी। उत्तराखंड में आज से 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को कोविड की वैक्सीन लगाई जा रही है, हल्द्वानी के स्कूलों में बच्चों को को-वैक्सीन लगाई गई, इस दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी तो कई एक जगहों में स्कूलों में वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को बगैर सोशल डिस्टेंसिंग के लाइनों में खड़े होकर वैक्सीन लगाने के लिए इंतजार करना पड़ा।

यह नजारा हल्द्वानी की जीआईसी का है जहां बच्चों को लंबी कतारों में खड़े होकर वैक्सीनेशन के लिए इंतजार करना पड़ा है वहीं वैक्सीनेशन को लेकर बच्चों में उत्साह को दिखाई दे रहा है तो वहीं लाइनों में खड़े बच्चों का कहना है कि उन्हें वैक्सीनेशन को लेकर लंबे समय से इंतजार था और आज केंद्र सरकार के प्रयासों से उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है जिसके चलते वे लोग खुशी महसूस कर रहे है। News WhatsApp Group Join Click Now

गौरतलब है कि हल्द्वानी के जीजीआईसी इंटर कॉलेज में वैक्सीनेशन की अलग तस्वीरे देखने को मिली जहां कोविड-19 के नियमों की धज्जियां छात्र-छात्राओं की लंबी कतारों से देखने को मिल रही है साथ ही कोई भी स्कूल के कर्मचारी या प्रशासन का अधिकारी और कर्मचारी भी नहीं दिखाई दिये। वहीं प्रदेश में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। सोमवार को ही प्रदेश में 259 नए केस मिले है जो उत्तराखंड के लिए चिंताजनक विषय है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments