भीमताल। धारी विकासखंड के ग्राम सभा बबियाड में उत्तरायणी कौथिक शुक्रवार यानी 15 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस एक दिवसीय मेले में शामिल होने आने वाले लोगों को कोविड नियमों का पालन करना होगा। धारी विकास खंड के कनिष्ठ प्रमुख कृृपाल सिंह मेहता की अध्यक्षता में हुई
ग्रामीण उत्थान मंच टपुवा बबियाड की बैठक में सर्वसम्मति के आधार पर यह प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में तय किया गया कि मेला एक दिवसीय ही रहेगा और सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ही मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में आने वाले लोगों को मास्क व दो गज कर दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
बैठक में ब्लाक कनिष्ठ प्रमुख कृपाल सिंह मेहता, ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार, खुशाल सिंह सम्मल, जीवन सम्मल, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र टम्टा, शेखर बड़ौला, भरत मेहता, व वन पंचायत सरपंच ममता मेहता सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
धारी न्यूज: बबियाड़ में उत्तरायणी मेला 15 को, लेकिन मास्क और दो गज की दूरी के नियम का करना होगा पालन
भीमताल। धारी विकासखंड के ग्राम सभा बबियाड में उत्तरायणी कौथिक शुक्रवार यानी 15 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस एक दिवसीय मेले में शामिल होने…