पंतनगर : दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड को भी बनायेंगे मॉडल प्रदेश – आप के दिल्ली विस अध्यक्ष रामनिवास
पंतनगर। उत्तराखंड में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा जहां अपनी-अपनी ताल ठोक रही है तो वहीं अब उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी ने भी अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। जिसके चलते आज पंतनगर पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने पत्रकारों से कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड को भी मॉडल प्रदेश बनायेंगे।
यहां पंतनगर पहुंचे दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी तरह ठप पड़ी हैं जिसको लेकर उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी दिल्ली तर्ज पर विकास कार्य करेगीं और एक सिक्के के दो पहलू वाली भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों को उखाड़ फेंकेगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी रोजगार को मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान में उतरेगी और दिल्ली मॉडल पर उत्तराखंड मोहल्ला क्लीनिक बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी को बहुमत मिला तो राज्य के हर बच्चे को दिल्ली की तर्ज पर पढ़ाई मुफ्त मिलेगी प्रदेश में रोजगार के अवसर प्राप्त होगें तथा प्रदेशवासियों को बिजली, पानी फ्री मिलेगा।
उन्होंने भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा पिछले 20 सालों से राज्य में एक के बाद एक दोनों पार्टियों ने राज किया, लेकिन स्वास्थ्य और शिक्षा के हालात सुधरने के बजाय पिछले 20 सालों में बद से बदतर हो गए आज भी उत्तराखंड में पहाड़ों में डॉक्टर नहीं दुरस्त गांवों में मरीज, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ देता है इन्हें देखते हुए आम आदमी पार्टी राजनीति करने नहीं, बल्कि देवभूमि की राजनीति बदलना चाहती है। ताकि उत्तराखंड भी शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, प्रदेश के तौर पर अपनी एक अलग और विशिष्ट पहचान बना सके।