HomeAccidentउत्तराखंड : खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत, एक...

उत्तराखंड : खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत, एक घायल

टिहरी समाचार | टिहरी जिले के कौड़ियाला में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल को एसडीआरएफ ने समय रहते बचा लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह पुलिस चौकी ब्यासी ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि कौड़ियाला में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही SI नीरज चौहान रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। टीम ने एक घायल को निकालकर अस्पताल भिजवाया। जबकि रोप की सहायता से लगभग 100 मीटर नीचे उतरकर ट्रक चालक के शव को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया व जिला पुलिस को सुपर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक संख्या UK14C 5285 हिमतोली से ऋषिकेश की ओर आ रहा था, अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो सकी है।

रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक नीरज चौहान, कांस्टेबल सुभाष चंद्र, अनिल चौहान, अमित नौटियाल, विक्रम चौहान शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments