HomeAccidentUttarakhand : अलग-अलग हादसों में तीन की मौत

Uttarakhand : अलग-अलग हादसों में तीन की मौत

Uttarakhand News | बद्रीनाथ हाईवे पर शुक्रवार सुबह दो अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बद्रीनाथ हाइवे पर एक टैक्सी वाहन दुर्घटनाग्रस्त में दो लोगों की जान चली गई। वहीं चारधाम याात्रियों की बस भी एक वाहन से टकरागई, जिसमें एक की मौत हो गई।

चमोली जिले के ज्योलीबगड, लंगासू के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना SDRF को मिली। सूचना पर SI मनमोहन सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। जहां टीम को बोलेरो वाहन संख्या (UK11TA-2301) जो पुल से 50 मीटर गधेरे में गिरा मिला। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। टीम ने दोनों शवों को रेस्क्यू कर पुलिस को सौंप दिया। मृतकों की पहचान 38 वर्षीय नरेंद्र सिंह पुत्र जयकृत सिंह ग्राम मासो, चमोली (चालक) और 35 वर्षीय अरविंद पुत्र जयपाल सिंह नेगी ग्राम मासो, चमोली के रूप में हुई है।

वहीं दूसरी तरफ देवप्रयाग कोडियाला के पास एक बस और एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक घायल हो गया। सूचना पर थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। यहां महादेव चट्टी के पास एनएच 07 (ऋषिकेश- बद्रीनाथ) पर एक बस के नीचे अगली तरफ एक बुलट दबी मिली। मौके पर बुलट सवार दो लोगों में से रिंकू (35) निवासी ब्रह्मपुरी, कोतवाली नगर, हरिद्वार की मौत हो गई। वहीं दिग्विजय सिंह पुत्र रघुनंदन सिंह निवासी उपरोक्त (38) गंभीर रूप से घायल था। पुलिस बल द्वारा तत्काल 108 सेवा के माध्यम से मृतक तथा घायल को एम्स, ऋषिकेश भिजवाया गया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित थे जिन्हें टेंपो ट्रैवलर में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

यात्रियों से भरी बस चारधाम यात्रा के बाद बद्रीनाथ से हरिद्वार जा रही थी। बस में 32 यात्री सवार थे और अधिकांश महिलाए थी। कोड़ियाला से पहले महादेव चट्टी के पास पीछे से आ रही बुलट में सवार दो लोगों द्वारा बस को ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास किया गया। इसी दौरान बस द्वारा बुलट को पीछे से टक्कर मार दी गई। बुलट बस के नीचे आ गई। घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments