नदी में गिरी पांच युवकों की कार, एक की मौत; दो का रेस्क्यू, दो की तलाश जारी

कोटद्वार समाचार | उत्तराखंड में भारी बारिश और हादसों का दौर लगातार जारी है, पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा…

नदी में गिरी पांच युवकों की कार, एक की मौत; दो का रेस्क्यू, दो की तलाश जारी

कोटद्वार समाचार | उत्तराखंड में भारी बारिश और हादसों का दौर लगातार जारी है, पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार नदी में जा गिरी, कार में पांच लोग सवार थे जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दो युवकों का रेस्क्यू किया वहीं दो की तलाश जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर शाम 7:30 ‌बजे करीब कोटद्वार से करीब 3 किलोमीटर आगे दुगड्डा की ओर लालपुर के पास एक सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर खोह नदी में जा गिरी। हादसे में ग्राम भसेड़ा किरतपुर बिजनौर निवासी गुलशेर (31) कार से छिटक गया। जबकि उसके चारों दोस्त कार सहित पानी के तेज बहाव में बह गए। गुलशेर घायल अवस्था में किसी तरह सड़क तक पहुंचा और दूसरे वाहनों को रोककर घटना की जानकारी दी।

सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार टीम साथ एवं एसडीआरएफ और फायर सर्विस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार से छटक कर गिरे ग्राम भसेड़ा निवासी गुलशेर को उपचार के लिए बेस चिकित्सालय में भेज दिया। जबकि ग्राम मेमन निवासी मुशर्रफ नदी के दूसरे छोर पर नजर आया। जिसे टीम ने मध्य रात्रि काफी मशक्कत के बाद नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जबकि एक युवक इशरार का शव बुधवार सुबह ग्रास्टनगंज के पास से बरामद किया गया है। वहीं अन्य दो व्यक्तियों की तलाशी के लिए सर्च अभियान लगातार जारी है। आगे पढ़ें…

रेस्क्यू किये गए व्यक्तियों का विवरण :
1- गुलशेर (उम्र-31) पुत्र अनवर, निवासी ग्राम भसेड़ा, थाना किरतपुर जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश)।
2- मुशर्रफ पुत्र राजवअली निवासी मेमन सादात थाना कीरतपुर बिजनौर (उत्तर प्रदेश)।

मृतक का नाम पता :-
इशरार पुत्र सुके निवासी ग्राम बनेड़ा बिजनौर (उत्तर प्रदेश)।

लापता व्यक्तियों का नाम पता :-
1- वसीम पुत्र यामीन निवासी ग्राम भसेड़ा थाना किरतपुर जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश)।
2- शहाबुद्दीन निवासी मेमन बनेड़ा बिजनौर (उत्तर प्रदेश)।

स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं पान के पत्ते | Benefits of Betel Leaves

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड की पत्नी सीता दहल का निधन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *