देहरादून। प्रदेश में आज भी कोरोना की रफ्तार धीमी रही न सिर्फ नए संक्रमण के मामले में बल्कि मौतों के मामले में भी कोरोना का कहर काफी हद तक कम दिखाई पड़ रहा है। आज प्रदेश में कुल 359 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 451 लोग कोरोना का हरा कर अपने घरों को रवाना हुए हैं। अब प्रदेश में 4542 लोग अलग अलग चिकित्सालयों में अपना इलाज करा रहे हैं। आज कुल पांच लोगों की मौत भी हुई है।
ओखलकांडा ब्रेकिंग : धैना के सरपंच की पत्नी को आदमखोर ने मार डाला, बकरियां चराते समय किया महिला का शिकार, क्षेत्र में एक सप्ताह में तीसरी हत्या
आज देहरादून में 90, हरिद्वार में 63, नैनीताल में 48, चमोली में 31,पौड़ी में 24, उत्तरकाशी में 20, यूएस नगर व अल्मोड़ा में 18 —18,पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग में 13—13, बागेश्वर में 12 व चंपावत में दो मामले सामने आए। इसके अलावा प्रदेश में पांच लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ा। इस प्रकार प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 60155 हो गया।