AccidentBreaking NewsHaridwarUttarakhand

बस हादसा अपडेट : 10 महीने की बच्ची और बस कंडक्टर की मौत


उत्तराखंड रोडवेज बस हादसा अपडेट | उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बुधवार सुबह एक उत्तराखंड रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई। इस हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज बुधवार सुबह चंडी चौकी हरिद्वार से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर उत्तराखंड रोडवेज की बस (UK07 PA 2570) अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 20 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस आज प्रातः काल रूपड़िया से हरिद्वार की ओर आ रही थी। बस में 41 यात्री सवार थे।

हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पर पोस्ट ढालवाला से ASI महावीर सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। जिला पुलिस व फायर सर्विस के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में सवार 20 से 25 यात्रियों को निकाला।

वहीं बस का परिचालक (बस कंडक्टर) जो बस के नीचे ही दबा हुआ था, जिसे कड़ी मशक्कत करते हुए कटिंग उपकरणों की सहायता से बस को काटकर रेस्क्यू किया गया। सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन इस हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई। जबकि चार गंभीर घायल हैं, जिन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है।

रेस्क्यू टीम में ASI महावीर सिंह, HC अर्जुन सिंह, HC ओमप्रकाश, CT प्रकाश मेहता, CT रविन्द्र सिंह, CT पंकज सिंह, CT अजय सिंह, CT शिवम, CT मनमोहन सिंह, CT अजय बोरा , पेरामेडिक्स अमित सैनी शामिल थे।

हल्द्वानी : सर्विस सेंटर में खड़ी दो कारों में लगी भीषण आग, जलकर खाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती