सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बीएसएनएल के महाप्रबंधक कार्यालय को अल्मोड़ा से हटाकर हल्द्वानी ले जाने का उत्तराखंड लोक वाहिनी ने कड़ा विरोध किया है। वाहिनी ने इस कदम को सीमांत क्षेत्रों के साथ असंवेदनशीलता करार दिया है।
उत्तराखण्ड लोक वाहनी की वरिष्ठ अधिवक्ता जगत रौतेला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 1996 में पिथौरागढ़, चम्पावत, बागेश्वर व अल्मोड़ा जिलों को दूरसंचार सुविधाओं के विस्तार के लिए अल्मोड़ा में उक्त कार्यालय खोला गया था। अब इसे बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय को बंद करना सीमांत क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था की अनदेखी करना है। यह कदम सीमांत क्षेत्र की दृष्टि से कदापि उचित नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि वाहिनी इस कार्यालय को हटाने का विरोध करती है। बैठक का संचालन पूरन चन्द्र तिवारी ने किया। बैठक में अजयमित्र बिष्ट, कुणाल तिवारी, अजय मेहता, हरीश मेहता, हारिस मुहम्मद, दयाकृष्ण काण्डपाल, जंगबहादुर थापा, शमशेर गुरुंग आदि ने विचार रखे।
अल्मोड़ा न्यूज: दूरसंचार कार्यालय हटाने के खिलाफ उत्तराखंड लोक वाहिनी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाबीएसएनएल के महाप्रबंधक कार्यालय को अल्मोड़ा से हटाकर हल्द्वानी ले जाने का उत्तराखंड लोक वाहिनी ने कड़ा विरोध किया है। वाहिनी ने इस…