काशीपुर। यहां बच्चों के साथ साली की शादी में शामिल होने गए जीजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आधी रात को हुई जीजा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आज साली की बारात आने वाली थी। लेकिन उपर वाले को कुछ और ही मंजूर था, घटना के घटते ही विवाह की खुशियां मातम में बदल गई। आज सुबह मृतक का शव काशीपुर लाया गया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार काशीपुर के दढियाल रोड समीप मुर्गी फार्म निवासी 50 वर्षीय विजय कश्यप पुत्र होरीलाल कश्यप पकौड़ी का ठेला लगाने का काम करता था।
विजय शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने बच्चों के साथ यूपी के रामपुर में अपनी ससुराल गया था। साली की शादी होने वाली थी, शुक्रवार को मढा था। सब कुछ अच्छा चल रहा था परिवार में खुशियां थी, कि अचानक रात के करीब 12 से 1 के बीच पलक झपकते ही जीजा ने दम तोड़ दिया। घटना के घटते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। परिवार में कोहराम मच गया।
आज सुबह तड़के मृतक का शव रामपुर से काशीपुर लाया गया। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है। तीनों अभी अविवाहित हैं। विजय पकौड़ी विक्रेता था। मृतक विजय की पत्नी एक प्राइवेट स्कूल में काम करती है। छोटी बहन की शादी में शामिल होने के लिए वह आज मायके जाने वाली थी कि इसी बीच देर रात आई मनहूस खबर ने विवाहिता को अचानक सधवा से विधवा बना डाला।
रेलवे का फैसला : विशेष नंबर की ट्रेनें अब चलेंगी अपने पुराने नंबर और पुराने समय के अनुसार