देहरादून। कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन तेजी से फैल रहा है। देखते ही देखते कोरोना का नया वेरिएंट 38 से ज्यादा देशों में पहुंच गया है। भारत में भी यह वेरिएंट दस्तक दे चुका है। इसकी तेज रफ्तार देख तीसरी लहर आने का डर सताने लगा है।
ओमीक्रोन को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अलर्ट मोड पर आ गए है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए राज्य में लगातार हाईलेवल की मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि एक दिन में हमने राज्य में 25,000 टेस्टिंग का लक्ष्य रखा है।
पुष्कर सिंह धामी ने ओमिक्रोन के खतरे को लेकर कहा कि हम ओमीक्रोन को लेकर पूरी तरह से सजग है, हमने इसके लिए लगातार बैठक और हाई पॉवर कमेटी की बैठक की। सभी जगह हम रैंडम टेस्टिंग कर रहे हैं, एक दिन में हमने 25,000 टेस्टिंग का लक्ष्य रखा। इसके साथ ही हम लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।
मारपीट प्रकरण, नया मोड़, यशपाल आर्य सहित समर्थकों खिलाफ भी मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर निकलीं बंपर भर्तियां, यहां देखें पूरी डिटेल