उत्तराखंड : आज शाम को होने वाली कैबिनेट बैठक स्थगित, ये है वजह

देहरादून। आज शाम को होने वाली कैबिनेट की बैठक को शासन ने स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री के…




देहरादून। आज शाम को होने वाली कैबिनेट की बैठक को शासन ने स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री के उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में ताबड़तोड़ कार्यक्रम है और शाम तक उन्हें सभी कार्यक्रमों में भाग लेते लेते काफी देर हो सकती है वहीं एक दूसरी वजह यह भी है कि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम आज सुबह ही देहरादून पहुंचे हैं और शाम 4 बजे के बाद उनके लगातार प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं से मिलने का दौर शुरू होगा ऐसे में मंत्रिमंडल की बैठक को स्थगित कर दिया गया है।

अब कब होगी कैबिनेट बैठक
आज शाम को होने वाली कैबिनेट बैठक को भले स्थगित कर दिया गया है लेकिन अब कैबिनेट बैठक कब होगी इस बात में सवाल लगातार बना हुआ है हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले हफ्ते प्रदेश में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद कैबिनेट बैठक हो सकती है और अगर व्यवहारिकता देखें तो आज कैबिनेट बैठक को स्थगित कर दिया गया है।


उत्तराखंड ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकपर्व ‘इगास’ पर राजकीय अवकाश घोषित

कल प्रदेश में बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी आ रहे हैं उसके बाद शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा और उसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर व्यस्तता होगी जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद ही अब यह कैबिनेट बैठक की जाएगी।

उत्तराखंड : सरकार ने कार्मिकों को दी राहत, बढ़कर मिलेगा महंगाई भत्ता, जारी हुआ आदेश

EPFO कर्मचारियों को बड़ी राहत, अब आकस्मिक निधन पर आश्रित या नॉमिनी को मिलेगी दोगुनी रकम


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *