उत्तराखंड: कैंटर व बाइक की भिड़ंत में Nainital Bank के शाखा प्रबंधक घायल

लोहाघाट| टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बापरू के पास कैंटर और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में चौमेल नैनीताल बैंक (Nainital Bank) के शाखा प्रबंधक…

हल्द्वानी मार्ग पर हादसा, एक युवक की मौत, एक गंभीर

लोहाघाट| टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बापरू के पास कैंटर और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में चौमेल नैनीताल बैंक (Nainital Bank) के शाखा प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गए। कैंटर चालक और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को प्राथमिक उपचार के लिए उप जिला अस्पताल लाया गया। ज्यादा चोट होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। शाखा प्रबंधक अपने घर पिथौरागढ़ से अपने ड्यूटी स्थल चौमेल को जा रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, 32 वर्षीय निखिल सेठी पुत्र नरेंद्र सेठी, निवासी बजेटी पिथौरागढ़। वह नैनीताल बैंक चोमैल (Nainital Bank Chaumel) में शाखा प्रबंधक के रूप में तैनात है। सोमवार सुबह टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बापरू के पास पिथौरागढ़ से चौमेल को आ रही बुलेट मोटरसाइकिल संख्या-UK05 D 3808 और काशीपुर से पिथौरागढ़ को सामान लेकर जा रहा कैंटर संख्या- UP 22 TA 3234 की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर में बुलेट चालक नैनीताल बैंक चोमैल के शाखा प्रबंधक निखिल गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल शाखा प्रबंधक को कैंटर चालक वसीम व अन्य लोगों ने निजी वाहन से उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचाया। शाखा प्रबंधक के जबड़े व सिर में गंभीर चोटें आने की वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। गनीमत रही शाखा प्रबंधक ने हेलमेट पहना हुआ था अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।

टक्कर मारने वाले कैंटर चालक ने ही पहुंचाया अस्पताल

गंभीर रूप से घायल निखिल सेठी को कैंटर चालक वसीम ने ही अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना घायल के परिजनों को दे दी गई है। थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि बाइक और कैंटर वाहन तथा उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।

नैनीताल और अल्मोड़ा दौरे पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *