20 स्वर्ण पदकों के साथ राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में उत्तराखंड बना चैंपियन

✒️ नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 🔥 उत्तराखंड के खाते में 20 स्वर्ण, 22 रजत एवं 18 ब्रॉन्ज देहरादून। नेशनल कराटे फेडरेशन एवं फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन…

20 स्वर्ण पदकों के साथ राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में उत्तराखंड बना चैंपियन

✒️ नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024

🔥 उत्तराखंड के खाते में 20 स्वर्ण, 22 रजत एवं 18 ब्रॉन्ज

देहरादून। नेशनल कराटे फेडरेशन एवं फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा ​नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 20 स्वर्ण पदकों के साथ इस राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में उत्तराखंड को चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।

20 स्वर्ण पदकों के साथ राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में उत्तराखंड बना चैंपियन
20 स्वर्ण पदकों के साथ राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में उत्तराखंड बना चैंपियन

संगठन के महासचिव एवं कराटे प्रशिक्षक महेंद्र सिंह भाकुनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की तरफ से लगभग 38 खिलाड़ियों एवं रेफरी एवं जज के रूप में 42 सदस्यों की एक टीम ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया। विगत 17, 18 दिसंबर 2024 में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विभिन्न भार वर्ग एवं आयु वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुमते स्पर्धा एवं कांता, किहोन (बेसिक) स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लगभग 20 स्वर्ण 22 रजत के साथ 18 ब्रॉन्ज कांस्य पदक जीतकर फूल कांटेक्ट कराटे स्पर्धा में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ज्ञात हो नेशनल कराटे फेडरेशन द्वारा इस स्पर्धा में नॉन कांटेक्ट कराटे ट्रेडिशनल कराटे, फुल कांटेक्ट कराटे के खिलाड़ियों को एक ही मंच प्रदान किया गया था। खिलाड़ियों की इस स्वर्णिम विजय पर संगठन के समस्त पदाधिकारी खिलाड़ी अभिभावक गण एवं जन समुदाय में प्रसन्नता का माहौल है।

इन्होंने जीता पदक

टीम कोच रोहित यादव ने बताया कि तेजस जोशी, आर्थिक चौधरी, हार्दिक अधिकारी, अमानत कौर विज, देवांश खोलिया, हर्ष सिंह, रिशांत बिष्ट, भूमिका कुनियाल, शौर्य सिंह, युविका नेगी, चैतन्य जोशी, निहारिका, वैष्णवी बेलवाल, चमन अंसारी, दीपिका गोस्वामी, आदित्य मेहरा, ईशान तिवारी, विनय बिष्ट,आदित्य रौतेला आदि ने स्वर्ण पदक जीता। साथ ही प्रिय, धृति सक्सेना, शन्वी, सिकंदर, नमन सतवाल, दीपांशु सिंह, निखिल बिष्ट, रिशांत बिष्ट, चैतन्य जोशी, निहारिका, रश्मि मेवार, अद्विक राय, चमन अंसारी, ईशान तिवारी, पलक जोशी, विनय बिष्ट,अनुज सम्मल, आदित्य रैकुणी, प्रियांशी मेहता, कल्पना दानू ने रजत पदक जीता। इसने साथ ही सृष्टि रजवार, प्रिया, देवांश खोलिया, निखिल सिंह बिष्ट, हर्ष सिंह, शौर्य सिंह, भूमिका कुनियाल, युविका नेगी, वेदाना रावत, आरुष जोशी, सत्यांगी पांडे, अदविक राय, वैष्णवी बेलवाल, अनुज सम्मल, आदित्य रौतेला, आदर्श बडोला, अमानत कौर विज आदि ने कांस्य पदक जीता।इस मौके पर टीम मैनेजर लक्ष्मण भट्ट, अंकित बिष्ट, सपना भाकुनी आदि ने सबको बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *