देहरादून| शासन ने कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन के आरोप में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर निदेशक आरके सिंह को निलंबित कर दिया है। शासन ने अपर निदेशक के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत को जांच अधिकारी नियुक्ति किया है। शासन ने उनसे 15 दिनों के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने की अपेक्षा की है।
आरके सिंह के खिलाफ कुछ शिकायतें हुई थीं प्राप्त
शासन को कुछ समय पहले उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय, चौबटिया, रानीखेत में तैनात अपर निदेशक आरके सिंह के खिलाफ कुछ शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस पर शासन ने विभाग से इसकी प्रारंभिक जांच कराई। प्रारंभिक जांच में अपर निदेशक के खिलाफ निदेशालय में तैनात होने के बावजूद मुख्यालय से बाहर कार्य करने, मुख्यालय से अनुपस्थित रहने, मुख्यालय द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन न करने व निर्देशों की अवमानना के आरोपों की प्रथम दृष्ट्या पुष्टि हुई।
कनिष्ठ अधिकारियों को विभागीय कार्यों में सहयोग न देने का आरोप
इसके अलावा उन पर उच्चाधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन न करने और कनिष्ठ अधिकारियों को विभागीय कार्यों में सहयोग न देने के भी आरोप हैं। इनकी भी प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है। इसे देखते हुए अपर सचिव कृषि रणबीर सिंह चौहान ने उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्हें आयुक्त कुमाऊं मंडल, नैनीताल के कार्यालय से संबद्ध किया गया है। शासन ने जांच अधिकारी आयुक्त कुमाऊं को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट और निलंबित किए गए अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया गया उत्तर भी भेज दिया है।