किच्छा/नगला। फास्ट फूड बेचने की आड़ में शराब की अवैध बिक्री किए जाने की सूचना पर पुलिस ने औचक छापामारी करते हुए अवैध शराब के साथ फास्ट फूड विक्रेता को दबोच लिया। पुलिस ने फास्ट फूड के ठेले से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर आरोपी को हिरासत में लेने के बाद कार्यवाही शुरू कर दी है। पंतनगर थाना प्रभारी मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में एसआई मोहन सती, अजय कुमार, दीपक मेहरा व सावंत सिंह की टीम ने पंतनगर यूनिवर्सिटी द्वार के निकट फास्ट फूड का काम करने वाले ठेला स्वामी की दुकान पर औचक छापा मार कार्यवाही की।
इस दौरान पुलिस ने नगला चौराहा, पंतनगर निवासी पंकज गुप्ता को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान मौके से करीब 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व अंग्रेजी शराब के 27 पव्वे बरामद कर कब्जे में ले लिए। पुलिस के अनुसार फास्ट फूड विक्रेता द्वारा खाद्य सामग्री बेचने की आड़ में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार किए जाने की शिकायत मिलने के बाद थाना पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।