यूएस नगर ब्रेकिंग : चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार से बरामद हुए 7 लाख 30 हजार रूपये

रुद्रपुर। यहां सरकड़ा पीलीभीत बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन से सात…




रुद्रपुर। यहां सरकड़ा पीलीभीत बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन से सात लाख तीस हजार की नगदी बरामद की है।

खबर विस्तार से
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत वर्तमान में प्रचलित आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के दिशा-निर्देश में अवैध शराब अवैध मादक पदार्थ व अवैध धन की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग हेतु बनाये गये बैरियर सरकड़ा पीलीभीत बैरियर पर चेकिंग के दौरान पीलीभीत जनपद उ.प्र. से आ रहे वाहन UK07BL-3006 को चेकिंग टीम द्वारा रोककर चैक किया व वाहन की तलाशी ली गई, तो तलाशी के दौरान वाहन में कुल 730000/-(सात लाख तीस हजार) रूपये बरामद हुए। News WhatsApp Group Join Click Now

अजब-गजब (हल्द्वानी) : उम्र नाती पोते खिलाने और काम चरस बेचने का, 64 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार

वाहन में बैठे यात्री से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राकेश चौबे पुत्र अनिल कुमार निवासी 31 बसन्त गार्डन किच्छा उधमसिंहनगर बताया। उक्त व्यक्ति से बरामद रुपयों के कागजात तलब किये गये तो कोई भी कागजात दिखाने में असमर्थ रहा जिसे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से अवगत कराते हुए बरामद 730000/- (सात लाख तीस हजार) रूपयो को चेकिंग टीम प्रभारी द्वारा मौके सीज किया गया है। उक्त धन को उपकोषागार सितारगंज में दाखिल करने व अग्रिम कार्यवाही हेतु रिटर्निंग आफिसर/उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।

टीम में ओम प्रकाश क्षेत्राधिकारी सितारगंज, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली सितारगंज, उ.नि. जनार्दन भट्ट कोतवाली सितारगंज, उ.नि. जगदीश चन्द्र तिवारी सितारगंज, नायक आनन्द प्रकाश पीएसी, कानि. ललित रजवार पीएसी, कानि. मनोहर सिंह पीएसी शामिल रहे।

आईएनएस रणवीर में विस्फोट, तीन नौसैनिकों की मौत

उत्तराखंड में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नई एसओपी जारी, ऐसे होगी बच्चों की पढ़ाई


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *