US Nagar: आम की गुठली को लेकर हुआ विवाद, भतीजे ने चाचा को पीटकर मार डाला

किच्छा। यहां मैजिक के पास आम की गुठली डालने को लेकर हुए विवाद के बाद भतीजे ने अपने चाचा के सिर पर चारपाई के डंडे…

उत्तराखंड : घर में घुसकर महिला की हत्या, बेटे ने दरवाजा खोला तो पड़ा मिला मां का शव

किच्छा। यहां मैजिक के पास आम की गुठली डालने को लेकर हुए विवाद के बाद भतीजे ने अपने चाचा के सिर पर चारपाई के डंडे से हमला कर घायल कर दिया। गंभीर हालत में उसे सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया गया। जहां शाम को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आम की गुठली को लेकर हुआ विवाद, चाचा की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय नन्हे खां पुत्र रशीद खां वार्ड नंबर आठ किच्छा के साथ ही उसके भाई रहीस का परिवार रहता है। नन्हे मैजिक चला कर अपने परिवार का पेट पालता है। उसका मैजिक लैफ्ट पाहा नहर के किनारे घर के आगे ही खड़ा रहता है। गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे नन्हे का भतीजा अनस मैजिक के किनारे आम की गुठली डाल रहा था।


नन्हे ने अनस को आम की गुठली डालने पर मक्खियां उसकी मैजिक पर भिनभनाने के कारण उसे रोका तो अनस गुस्सा खा गया और उसने आव देखा न ताव पास ही रखी टूटी हुई चारपाई का डंडा उठा कर नन्हे खां के सिर पर मार दिया। सिर पर चोट लगने से नन्हे लहूलुहान होकर गिर गया।

उसे गंभीर हालत में सीएचसी किच्छा ले जाया गया। जहां उसके सिर पर टांके लगाने के बाद स्वजन उसे लेकर घर लौट आए। शाम चार बजे उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसके मुंह से खून आने पर जब स्वजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *