रुद्रपुर। यहां गदरपुर में डंपर की टक्कर से पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बरेली जिले के भोजीपुरा के ग्राम मनेरा निवासी टीटू यादव ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह लोनिवि के अधीन कार्य करते हैं।
सुबह तड़के करीब चार बजे उसका ड्राइवर सरनाम पिकअप लेकर रुद्रपुर से गदरपुर की ओर जा रहा था। ग्राम सूरजपुर से कुछ आगे जाने पर एक्सिस बैंक के सामने पीछे से आ रहे डंपर ने पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप उछलकर सड़क किनारे पलट गई। News WhatsApp Group Join Click Now
हादसे में वाहन सवार ग्राम मनेरा भोजीपुरा निवासी 26 वर्षीय लाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर गदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में गंभीर रूप से घायल 26 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र रामपाल को जिला अस्पताल रुद्रपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पिकअप चालक सरनाम सिंह, दिगंबर मामूली घायल हैं। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
Uttarakhand : नौकरी दिलाने का झांसा, युवती से किया दुष्कर्म फिर अपहरण, पब्लिक ने पीटा, गिरफ्तार