रानीखेत में हज़रत कालू सैयद बाबा का उर्स 29 मई से, जोरदार तैयारियां

👉 मजार प्रांगण में हुई तैयारी बैठक, यह लिए फैसले रानीखेत। नगर में विगत वर्षों की भांति उर्स मुबारक मेले समारोह का आयोजन 29 मई…

रानीखेत में हज़रत कालू सैयद बाबा का उर्स 29 मई से, जोरदार तैयारियां



👉 मजार प्रांगण में हुई तैयारी बैठक, यह लिए फैसले

रानीखेत। नगर में विगत वर्षों की भांति उर्स मुबारक मेले समारोह का आयोजन 29 मई से शुरू होगा। इसका समापन 2 जून को होगा। आज रविवार को हजरत कालू सय्यद बाबा की मजार प्रांगण में उर्स शरीफ के मेले की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। तय हुआ कि हजरत कमालउद्दीन रहमतुल्लाअलैह के कालू सय्यद बाबा का 50वां उर्स शरीफ का शुभारंभ 29 मई तथा समापन 2 जून को होगा।

बैठक में नगर के विभिन्न सामाजिक तथा गणमान्य व्यक्तियों ने उर्स समारोह को शांति प्रकार सम्पन्न कराने की बात कही। वक्ताओ में उर्स में मेले तथा दुकानों को लेकर बात कही गयी। वक्ताओं ने नगर व्यापारियों की दुकानों के हित में बात रखते हुए कहा कि मेले की दुकानें निर्धारित तारीख़, समय व नियमों का पालन करे।

तय किया गया कि कुल शरीफ के दिन यानी 2 जून को मेले के दुकानदार अपनी— दुकानों में 12 बजे से पर्दा डाल दें। समान न बेचे और सायं 4 बजे तक अपनी दुकानो को खाली करें। यहां बता दें कि इस विशाल उर्स मेले में बाहर से सैकड़ों दुकानें आया करती हैं। मेले में खरीददारी एवं बाहर से आये कव्वाल कलाकारों को सुनने क्षेत्र के ग्रामीण तथा बाहर कई शहरों के लोग यहां आया करते हैं।

इसी के साथ मेले में सुविधा के चलते वक्ताओं ने स्थित मजार से जुड़ी लंबे समय से बदहाल रोड को सही किये जाने पर भी जोर डाला। जिसमें उर्स कमेटीने बताया कि कमेटी को कैंट छावनी ने उबड़—खाबड़ रोड पर पेच भरने काआश्वासन दिया है। अंत में विभिन वक्ताओ ने खादिम मो० मोहसिन को 50वां उर्स शरीफ को एकता एवं भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक सफल मनाने के लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार नंद किशोर गर्ग व संचालन मोहसिन खान ने किया। बैठक में चिलियानौला नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना देवी, व्यापार मंडल महिला उपाध्यक्ष नेहा मानरा, संजय पंत, उमेश भट्ट, महेश जोशी, मोबिन खान, कवि भंडारी, मनोज कुमार, स्वेब भाई , अकबर खां, इजाज अहमद, जाकिर हुसैन आदि सेवादार उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *