👉 ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत जिले के 11 ब्लाकों व नगर निकायों से एकत्र हुई मिट्टी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा जिले के सभी 11 विकासखंडों की ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों से मिट्टी एकत्रित की गई। इस मिट्टी को कलश में भरकर आज अल्मोड़ा लाया गया और कलश यात्रा के रुप में आज मिट्टी को पीआरडी स्वयंसेवकों के माध्यम से देहरादून भेजा गया, जहां से यह मिट्टी दिल्ली ले जाई जाएगी। आज इस कलश यात्रा को सांसद अजय टम्टा एवं जिलाधिकारी विनीत तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कलश यात्रा में शामिल सभी स्वयंसेवकों को सांसद अजय टम्टा ने उत्तराखंड के पारंपरिक वस्त्र भी दिए।
जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि 11 ब्लॉक एवं 5 नगर निकायों समेत कुल 16 कलशों में मिट्टी एकत्रित कर कलश तैयार किए गए तथा इन कलशों के साथ पीआरडी जवानों को देहरादून भेजा गया है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे समेत अन्य उपस्थित रहे।