मोटाहल्दू ब्रेकिंग : एनएच निर्माण में भूमि को लेकर हंगामा जारी, महिलाओं ने दी आत्महत्या चेतावनी

विक्की पाठक मोटाहल्दू। रामपुर-काठगोदाम राजमार्ग संख्या 109 फोरलेन निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों व एनएचआई के बीच भूमि को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा…


विक्की पाठक

मोटाहल्दू। रामपुर-काठगोदाम राजमार्ग संख्या 109 फोरलेन निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों व एनएचआई के बीच भूमि को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मोटाहल्दू के पास पाडलीपुर गांव स्थित है। यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि एनएचआई व हाइवे निर्माण कर रही सद्भाव कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा पूंजीपतियों के दबाव में आकर पाडलीपुर गांव की जमीन अतिरिक्त अधिग्रहित की जा रही है।


विदित हो कि विगत दिनों पाडलीपुर गांव के 4 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने विशेष भूमिअधियापत अधिकारी कार्यालय नैनीताल में निम्न बिंदुओं को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसकी सुनवाई के बाद विशेष भूमि भूमिअधियापत अधिकारी एनएस नबियाल ने पाडलीपुर के आसपास पैमाइश करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद आज सक्षम अधिकारी राजेंद्र सिंह अधिकारी मौके पर पहुंचे उन्होंने पैमाइश शुरू की लेकिन पाडलीपुर गांव के ग्रामीणों ने सही तरीके से न होने का आरोप लगाया राजेंद्र सिंह ने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों को आज नपाई करने की सूचना दी गई थी लेकिन वह नहीं पहुंचे जिस वजह से ग्रामीणों को स्थिति से सही तरीके से अवगत नहीं कराया जा सका जल्दी ही एनएचआई के अधिकारियों के साथ की जाएगी।

इस दौरान यहां की दर्जनों महिलाओं ने कहा कि अगर 1 हफ्ते के अंदर स्थिति साफ नहीं होगी और एनएच बेवजह अधिकृत की गई भूमि को वापस नहीं लेता है तो साथ ही उन्हें बेवजह डराया, धमकाया जाएगा तो वह आत्मदाह कर देंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी एनएचआई और शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान प्रधान रमेश चन्द्र जोशी, विक्की पाठक, रेखा जोशी, बसंती देवी, नीमा जोशी, तारा थापा, भगवती देवी, देवी जोशी, तारा चौहान, माया बमेठा, पुष्पा बमेठा, गणेश बिरखानी, संजय शर्मा, दीप भट्ट, गिरीश जोशी, घनश्याम भगत, जीवन बिरखानी, संजय थापा, करन बिष्ट, सुनील कुमार, जीवन बिष्ट, महेंद्र चौहान, सोनू बिष्ट व दिनेश जोशी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

हल्द्वानी-काठगोदाम रेलवे स्टशनों के बीच ट्रेक पास बनी झोपडियों में लगी आग, एक दर्जन से ज्यादा स्वाहा

खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए Click Now
Link

पीएम मोदी ने जारी किया 100 रुपए का सिक्का, जानें खासियत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *