देहरादून। यूपीसीएल में करोड़ों की बकाया वसूली मामले में एक जनरल मैनेजर, दो अधीक्षण अभियंता, एक एक्सईएन, दो लेखा संवर्ग के अफसरों को मिलाकर कुल आधा दर्जन अफसर निलंबित कर दिए। इसके अलावा 12 लोगों को चार्जशीट जारी की गई है। दो मुख्य अभियंता और एक महाप्रबंधक को कारण बताओ नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा गया है।
ऊर्जा सचिच राधिका झा के आदेश पर विभाग ने यह कार्रवाई की है।
