अल्मोड़ा। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने शासन—प्रशासन पर लगातार उनकी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए सामूहिक इस्तीफे देने और फ्री राशन का वितरण पूरी तरह ठप कर देने का ऐलान किया है।
संगठन की जिला कार्यकारिणी की आज शुक्रवार को यहां नंदादेवी मंदिर परिसर में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शासन स्तर पर कई बार वार्ता के बावजूद सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की जायज मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने सभी गल्ला विक्रेताओं से अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण खाद्य योजना के तहत फ्री राशन का बिल्कुल वितरण न करेंं। महामंत्री मनोज वर्मा ने कहा कि मांगों को लेकर शासन—प्रशासन से लगातार वार्ता चल रही है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्य खाद्य गोदाम प्रभारियों द्वारा विक्रेताओं को डरा—धमकाकर उनुचित दबाव कायम किया जा रहा है। उनको प्रधानमंत्री खाद्य योजना का राशन उठाने के लिए बाध्य किया जा रहा है। जिसे कतई सहन नही किया जायेगा। मनोज वर्मा ने कहा कि जब तक नेट का खर्च शासन से नही मिलता तब तक आनलाइन राशन वितरण का काम भी नही किया जायेगा। उन्होंने प्रत्येक गोदाम से संबंधित विक्रेताओं से अनुरोध किया कि वे अपने—अपने क्षेत्र के विक्रेताओं की बैठकें आयोजित कर नए पदाधिकारियों की सूचना शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी को भेजें। बैठक में दिनेश गोयल, मनोज वर्मा, अभय साह, केसर खनी, नारायण सिंह, विपिन तिवारी, भूपाल सिंह सूरी, देवेंद्र चौहान आदि मौजूद थे।
अल्मोड़ा : उपेक्षा से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं का भड़का आक्रोश, सामूहिक इस्तीफे की दी चेतावनी
अल्मोड़ा। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने शासन—प्रशासन पर लगातार उनकी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए सामूहिक इस्तीफे देने और फ्री राशन का…