HomeUttarakhandNainitalलालकुआं अपडेट : 1700 प्रवासियों के लालकुआं स्टेशन पर पहुंचने पर न...

लालकुआं अपडेट : 1700 प्रवासियों के लालकुआं स्टेशन पर पहुंचने पर न हो कोई अफरातफरी, बनाए जाएं पर्याप्त निकासी द्वार — डीएम

लालकुआं। प्रवासी उत्तराखंडियों को लेकर लालकुआं आ रही स्पेशल रेलगाड़ी के आगमन से पूर्व तैयारियों को जांचने पहुंचे जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने पुलिस प्रशासन, रेलवे, लोक निर्माण विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आने वाले प्रवासियों को सघन जांच के बाद कुमाऊं भर को भेजने की विस्तृत तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में तय किया गया कि लगभग सत्रह सौ यात्रियों को लेकर 24 बोगियों वाली स्पेशल रेलगाड़ी को लालकुआं रेलवे स्टेशन में रोककर यहां सभी यात्रियों को उतारने के बाद कुमाऊं के विभिन्न जनपदों के लिए रवाना किया जाएगा।

शुक्रवार की दोपहर लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचे जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के नेतृत्व में तमाम विभागों के अधिकारियों ने लगभग एक घंटा तक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि अहमदाबाद से सत्रह सौ प्रवासी उत्तराखंडियों को लेकर 24 बोगियों वाली भारी-भरकम स्पेशल रेलगाड़ी लालकुआं रेलवे स्टेशन में एक-दो दिन में पहुंचेगी। जहां रेलगाड़ी में सवार लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर स्वास्थ्य जांच की जाएगी, उसके बाद उन्हें भोजन आदि देकर कुमाऊं के विभिन्न जनपदों के लिए रवाना किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि लालकुआं रेलवे स्टेशन में पर्याप्त निकासी द्वार बनाए जा रहे हैं। जहां से अलग अलग शिविरों में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपदों के प्रवासियों की जांच आदि होगी।

सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन करते हुए उक्त लोगों को परिवहन निगम की लगभग 60 बसों में बिठाकर उनके घरों को रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तराखंड परिवहन निगम के मंडल महाप्रबंधक यशपाल सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रणजीत सिंह रावत, अधिशासी अभियंता हिम्मत सिंह रावत, उप जिलाधिकारी विवेक रॉय, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, संभागीय सहायक परिवहन अधिकारी गुरदेव सिंह, सिटी में स्टेट प्रत्यूष कुमार, लालकुआं रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

इससे पहले हमारी खबर

लालकुआं ब्रेकिंग : डीएम-एसएसपी पहुंचे लालकुआं रेलवे स्टेशन, लिया तौयरियों का जायजा

लालकुआं। जिलाधिकारी सविन कुमार बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने आज लालकुआं रेलवे स्टेशन पर उत्तराखंड के प्रवासी लोगों को अहमदाबाद से आने वाली ट्रेन की व्यवस्थाओं को लेकर स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। डीएम ने आने वाले प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं भोजन पेयजल की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए है। आपको बता दें कि प्रवासी उत्तराखंडी​यों को लेकर एक विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1700 लोगों को लेकर लालकुआं आने वाली है। ट्रेन में 24 कोच हैं। जिसको लेकर प्लेटफार्म नंबर पांच पर तैयारियां की जा रहीं है। स्टेशन पर जगह-जगह बेज कटिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद किया जा रहा है।

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें! Join Now

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub