NainitalUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : सिर्फ पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों को ही नहीं प्रवासियों को भी रोजगार देगा उपनल, अपर मुख्य सचिव ने भेजा पत्र
हल्द्वानी। शासकीय अथवा अर्धशासकीय एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में आवश्यकतानुसार कर्मियों की भर्ती में आउटसोर्स कर्मियों को उपनल के माध्यम से भरने और उपनल में पूर्व सैनिक व उनके आश्रित उपलब्ध न होने की स्थिति में घर लौटे प्रवासियों को 11 माह के अनुबंध पर नौकरी देने के लिए सरकारी पत्र विभागों को जारी कर दिया गया है।
दरअसल अबतक उपनल के माध्यम से पूर्व सैनिकों अथवा उनके आश्रितों को ही नौकरी पर रखा जाता था, लेकिन कोरोना काल में उत्तराखंड में लौटे प्रवासियों के कारण बढ़ी बेरोजगारी को रोकने के लिए सरकार ने उपनल के माध्यम से गैर सैन्य पृष्ठभूमि के बेरोजगारों को भी रोजगार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इस संबंध में शासन में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूर्व सैनिक कल्याण निगम के प्रबंध निदेशक को आज पत्र जारी किया।
पढ़ें पूरा पत्र…