सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः यहां एक वाहन चालक की असामयिक मौत हो गई, जिसकी वजह हार्ट अटैक मानी जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। अब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वह किसी कार्यवश अपने साथियों के साथ वाहन में कहीं जा रहा था, कि राह में उसके सीने में दर्द शुरू हो गई, जिसे जिला अस्पताल बागेश्वर लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील के आलिया गांव निवासी 37 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र भवान सिंह एक प्राइवेट वाहन चलाता था। रविवार सुबह किसी काम के लिए जा रहा था और उसके वाहन में उसके अन्य साथी भी सवार थे। रास्ते में उसके सीने में दर्द होने लगा। उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डा. भावना ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले चालक की मौत हो चुकी थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है। मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत की वजह हार्ट अटेक समझी जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।