खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों का अभूतपूर्व प्रदर्शन, खो-खो, कबड्डी एवं बालीबाल

⏩ न्याय पंचायत खत्याड़ी एवं नगर क्षेत्र अल्मोडा़ सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के दूसरे दिन खो-खो, कबड्डी एवं बालीबाल प्रतियोगिताएं हुई। अण्डर-14 एवं…




न्याय पंचायत खत्याड़ी एवं नगर क्षेत्र अल्मोडा़

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के दूसरे दिन खो-खो, कबड्डी एवं बालीबाल प्रतियोगिताएं हुई। अण्डर-14 एवं अण्डर-17 के तहत हुई प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि विनय किरौला थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम सिंह कनवाल एवं पंकज रौतेला ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य नंदन​ सिंह बिष्ट एवं उद्‌घोषक डॉ० जीएस रावत रहे।

प्रतियोगिताओं के तहत बालिका खो-खो अंडर-17 में आर्य कन्या इंटर कालेज अल्मोड़ा विजेता तथा उपविजेता एडम्स गलर्स इंटर कालेज, अल्मोड़ा की टीम रही। अन्डर-14 में विजेता वीरशिवा तथा उपविजेता ग्रीनफील्ड रहा।

बालिका कबड्‌डी अन्डर 14 में विजेता होली एंजिल तथा उपविजेता दुगालाखोला रहा। अन्डर 17 में विजेता आर्य कन्या व उपविजेता चकिथो रहा। बालक बालीबाल अन्डर-14 में होली एंजिल, अन्डर 17 में सिमखनी की टीम विजेता रही।

प्रतियोगिता में दीपक वर्मा, दिगम्बर दत्त पुलोरिया, भूपाल चिलवाल, पंकज मेर, शिवराज बनकोटी, संजय डैनियल, नीरु पाण्डेय, बेबी जैड़ा, सुनील विष्ट, प्रतिभा वर्मा, सुन्दर सिंह रौतेला, सुजाता शर्मा, किरन वर्मा, राजेन्द्र कनवाल आदि ने सराहनीय योगदान दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *