— मौसमी मार से परीक्षाओं पर भी पड़ा विपरीत असर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा इस बीच संचालित की जा रही परीक्षाओं पर भी मौसमी मार पड़ी है। मौसम विभाग की चेतावनी, बारिश व मार्ग अवरुद्ध होने के कारण विश्वविद्यालय की 11 अक्टूबर यानी कल होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
परीक्षा स्थगित रखने का आदेश कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने दिया है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी दी है कि मौसम विभाग की चेतावनी, लगातार बारिश होने व मार्ग अवरुद्ध होने के कारण 11 अक्टूबर 2022 को होने वाली विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा की अगली तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। जिसकी सूचना विश्वविद्यालय के परिसरों व महाविद्यालयों एवं विवि के वेबसाइट में दी जाएगी। मालूम हो कि अतिवृष्टि का विपरीत असर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर भी पड़ा है। खराब मौसम के चलते आज की परीक्षाओं को भी स्थगित रखना पड़ा था।