CNE REPORTER, रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। खेड़ा स्थित ईदगाह की आड़ में 8 एकड़ नजूल भूमि पर किए गए अवैध कब्जे और चारदीवारी को आज जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई थी और कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशासन ने यह भूमि वापस अपने कब्जे में ले ली।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख के बाद, स्थानीय प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में, रुद्रपुर के खेड़ा में नजूल भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने का मामला सामने आया था। अतिक्रमणकारियों ने ईदगाह की आड़ लेकर लगभग 8 एकड़ की सरकारी भूमि पर चारदीवारी कर दी थी।
मामले का संज्ञान लेते हुए, नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने पहले ड्रोन सर्वे और नाप-जोख कर इस नजूल भूमि को चिह्नित किया।
आज सुबह, एडीएम कस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासनिक और नगर निगम की टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मौके पर पहुंची। टीम ने चारदीवारी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया और खाली कराई गई भूमि पर सरकारी बोर्ड भी लगा दिया। एडीएम कस्तुभ मिश्रा ने पुष्टि की है कि यह 8 एकड़ नजूल भूमि थी, जिस पर एक मदरसा सोसाइटी का कब्जा था, जिसे अब प्रशासन ने वापस ले लिया है।
सुरक्षा के मद्देनजर खेड़ा को जाने वाले मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया था और केवल स्थानीय निवासियों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई। प्रशासन का यह कदम सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर उसकी सख्त नीति को दर्शाता है।
