सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार
हरिद्वार के लक्सर में आज मंगलवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी। इस हादसे में 02 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो गम्भीर घायलों को अस्पताल भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की सड़क मार्ग पर सोलानी नदी पुल पर लंढौरा कस्बा से ईंटों से लदी ट्रॉली लक्सर की ओर आ रही थी। इस बीच एक ट्रक से टकराने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी।
इस हादसे में ट्राली में सवार 02 लोग ईटों के नीचे दब गये, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं दो गम्भीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल भर्ती करा दिया गया है।
लक्सर कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि ट्रक की साइड लगने से यह हादसा हुआ है। टक्कर लगने पर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा था और ट्रॉली नदी में गिर गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में हिमांशु 19 साल पुत्र धीर सिंह, चंदन उर्फ चांद 20 साल पुत्र बाबू निवासी नगला इमरती, रुड़की की मौत हुई है। वहीं चालक जितेंद्र एक मजदूर रितिक गंभीर रूप से घायल है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि ट्रक ने एक वाहन को ओवरटेक करने के बाद साइड से ट्राली को टक्कर मारी थी।