📌 जौरासी में एंबुलेंस को बचाने के प्रयास में भिड़ंत
सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना। भवाली—अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहन दुर्घटनाएं आम हो चुकी हैं। आज यहां हुए अलग—अलग हादसों में दो लोग घायल हो गए हैं। खैरना में जहां एक अनियंत्रित मैक्स बोलेरो ने सड़क पर खड़ी कारों पर टक्कर मार दी, वहीं जौरासी में सामने से आ रही एंबुलेंस को बचान के प्रयास में वाहनों की भिड़ंत हो गई।
पहली घटना खैरना पेट्रोल पंप के पास हुई। जहां एक मैक्स बुलेरो द्वारा सड़क किनारे खड़ी 2 कारों को जोरदार टक्कर मार दी गई। भीषण टक्कर में दोनों कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। संयोग से इस हादसे में किसी को चोट नही आई।
वहीं दूसरे हादसे में जौरासी में हुई। यहां खैरना से अल्मोड़ा की तरफ जा रहे एक डंपर की एक एम्बुलेंस को बचाने के प्रयास में सामने आ रहे वहान में जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमे मार्ग में जाम लग गया, जिसके बाद इसकी सूचना खैरना चौकी में दी गयी। सूचना मिलते ही खैरना चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी। जिसके बाद वाहनो को किनारे करके जाम को खुलवाया गया।