उत्तराखंड ब्रेकिंग : खाई में जा गिरी अनियंत्रित कार, पिता—पुत्र घायल, हायर सेंटर रेफर

सीएनई रिपोट्रर, पिथौरागढ़ यहां आज शुक्रवार को एक अनियंत्रित कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में पिता—पुत्र गम्भीर रूप से घायल…

सीएनई रिपोट्रर, पिथौरागढ़

यहां आज शुक्रवार को एक अनियंत्रित कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में पिता—पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी की है। यहां राजकीय इंटर कालेज मैदान, हैलीपैड के समीप जब एक पुत्र अपने पिता को कार चलाना सिखा रहा था। इस दौरान अचानक कार असंतुलित हो गई और सड़क से करीब 15 मीटर नीचे जा गिरी।

बताया जा रहा है कि लक्की 18 वर्ष अपने पिता मंगल सिंह 63 साल को इन दिनों कार सिखा रहा था। रोज की तरह आज शुक्रवार को भी उसके पिता ड्राइविंग सीख रहे थे। मुनस्यारी हैलीपैड ग्राउंड पर यह लोग कार चला रहे थे। इसी बीच कार अनियंत्रित होकर हैलीपैड से नीचे जा गिरी।

इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाल सीएचसी मुनस्यारी भर्ती कराया। जहां से उन्हें
जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *