सीएनई रिपोर्टर
उधमसिंह नगर के खटीमा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार मां—बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई है, जबकि मां गम्भीर रूप से घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को खटीमा सब्जी मंडी के पास एक स्कूटी पर तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार युवक देवांश बिष्ट उम्र 13 साल की मौत हो गई। वहीं उसकी मां को घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती किया गया है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है और तहरीर मिलने पर ट्रक चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया जायेगा। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि स्कूटी मां चला रही थी, जबकि उनका बेटा पीछे बैठा था। अचानक ट्रक की भीषण टक्कर में उन्हें सम्भलने तक का मौका नही मिल पाया।
Big Breaking : लाल चौक पर बड़ा आतंकी हमला, भाजपा नेता व उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या
उत्तराखंड : सड़क पर पलटी केमू की बस, यात्रियों में चीख—पुकार, अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर हुआ हादसा