Almora News: जिले में 26 परीक्षा केंद्रों पर होगी UKPSC की प्रारंभिक परीक्षा

—सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त, तैयारियां पूरी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा03 अप्रैल, 2022 (रविवार) को होने वाली उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा को जनपद अल्मोड़ा…


—सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त, तैयारियां पूरी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
03 अप्रैल, 2022 (रविवार) को होने वाली उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा को जनपद अल्मोड़ा के परीक्षा केंद्रों में सफलतापूर्वक संपन्न कराने के संबंध में आज नवीन कलैक्ट्रेट सभागार, अल्मोड़ा में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधियों के साथ ही सभी सैक्टर मजिस्ट्रेटों एवं परीक्षा केन्द्र प्रभारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी सभी अधिकारियों को लोक सेवा आयोग की परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए प्राप्त दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 26 परीक्षा केन्द्र बने हैं। जिसमें अल्मोड़ा क्षेत्र में 16 तथा रानीखेत क्षेत्र में 10 परीक्षा केन्द्र हैं। अल्मोड़ा क्षेत्र के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया व रानीखेत क्षेत्र के नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी जयवर्द्वन शर्मा हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली में अपराह्न 02 बजे 04 बजे तक होगी। जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 26 सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा 26 रिजर्व सैक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है।

अपर जिलाधिकारी ने सभी सैक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि परीक्षा तिथि के दिन पहली पाली में अल्मोड़ा क्षेत्र के लिए पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार तथा रानीखेत क्षेत्र के लिए रानीखेत कोषागार से प्रश्नपत्र सुबह 08:30 बजे परीक्षा केन्द्र में पहुंचाए जाएंगे। दूसरी पाली के लिए दोपहर 12 बजे प्रश्नपत्र प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने पुलिस विभाग को सैक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था यथासमय तैनात करने को कहा। उन्होंने बताया कि परीक्षा समाप्ति के उपरान्त उत्तर पुस्तिकायें मुख्य डाकघर अल्मोड़ा तथा डाकघर रानीखेत में पहुंचाने की जिम्मेदारी सैक्टर मजिस्ट्रेट व परीक्षा केन्द्र प्रभारी की होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र में पेपर खोलने एवं परीक्षा के उपरान्त उत्तर पुस्तिकाओं को सील करने की वीडियोग्राफी करना अनिवार्य होगा। बैठक में अपरजिलाधिकारी, सैक्टर मजिस्ट्रेट व परीक्षा केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *