उत्तराखंड : स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़, मालिक और संचालिका गिरफ्तार

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है, एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने स्पा सेंटर…




रुद्रपुर। उधम सिंह नगर पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है, एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने स्पा सेंटर के मालिक व संचालिका को गिरफ्तार किया है।

बीते शुक्रवार को निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिलने पर कि स्पा सैण्टर (गैलेक्सी) रुद्रपुर में मसाज के नाम पर संचालक व मालिक द्वारा मिलकर बाहरी राज्यों से युवतियों को अपने पास रखकर अनैतिक कार्य कराया जा रहा है। जहां आये दिन ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। जिसके कारण स्थानीय युवाओं में गलत प्रभाव पड़ रहा है। इस सूचना पर एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के नोडल अधिकारी अमित कुमार को अवगत कराते हुए मौके पर पुलिस टीम ने छापामारी की गई तो स्पा सेण्टर गैलेक्सी में संचालिका व मालिक द्वारा मसाज कराये जाने की आड़ में अनैतिक कार्य किया जाना पाया गया मौके पर कई अनियमितताओं के अतिरिक्त आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।

मौके पर स्पा सेण्टर में कार्यरत युवतियों के पास कोई थैरेपी व मसाज करने सम्बन्धी कोई प्रमाण पत्र भी नहीं पाये गये। युवतियों ने बताया गया कि स्पा सेण्टर का मालिक व संचालिका द्वारा उनसे मसाज कराने के नाम पर अनैतिक धन्धा कराता है। मना करने पर स्पा सेण्टर से निकाल देने की धमकी दी जाती है। जिस कारण गरीबी व बेरोजगारी के कारण मजबूरीवश इस धन्धे को कर रहे है।

युवतियां हरियाणा, फरीदाबाद व दिल्ली राज्य की होनी पायी गयी। मौके पर स्पा सेण्टर के मालिक व संचालिका द्वारा युवतियों से इस प्रकार अनैतिक कार्य कराये जाने व अनियमितता पाये जाने पर मालिक व संचालिका दोनों को गिरफ्तार कर थाना ट्रांजिट कैम्प में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर वैधानिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- संदीप वर्मा उर्फ वीर पुत्र विजयपाल वर्मा निवासी 1192 गली नं.3 आदर्शनगर बल्लभगढ़ फरीदाबाद हाल निवासी बनखण्डी रोड ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 33 वर्ष (मालिक)
2- निकिता उर्फ नीतू पुत्री रामवीर सिंह निवासी जीए-49 पुल प्रहलादपुर बदरपुर दक्षिण दिल्ली
उम्र 18 वर्ष हाल निवासी बनखण्डी रोड ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर ।(संचालिका)

पुलिस टीम में अमित कुमार नोडल अधिकारी, निरीक्षक बसन्ती आर्य, नवीन गिरी, रमेश चन्द्र, प्रियंका आर्य, प्रियंका कोरंगा, रेखा टम्टा, ममता मेहरा, भूपेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Uttarakhand : टैक्सी से उतर रहे व्यक्ति को पीछे से आ रहे वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

राशन कार्ड पर बंद नहीं होगा मुफ्त राशन, 6 महीने बढ़ी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

उत्तराखंड : आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितनी रही कीमतें

देवांग ने देश में बढ़ाया जवाहर नवोदय नैनीताल का गौरव, PM के कार्यक्रम में होंगे एंकर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *