नृत्य सम्राट उदय शंकर जयंती पर उत्सव कल, जरूर देखियेगा “भस्मासुर” का मंचन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा स्थानीय सांस्कृतिक संस्था विहान अल्मोड़ा के द्वारा 8 दिसंबर, 2021 बुधवार को नृत्य सम्राट उदय शंकर के जन्म दिवस के शुभ…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा स्थानीय सांस्कृतिक संस्था विहान अल्मोड़ा के द्वारा 8 दिसंबर, 2021 बुधवार को नृत्य सम्राट उदय शंकर के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी, फलसीमा अल्मोड़ा के मुख्य सभागार में उदयशंकर जयंती उत्सव 2021 मनाया जायेगा। यह कार्यक्रम दोपहर 02 बजे से प्रारम्भ होगा। विशेष प्रस्तुति कुमाउनी लोक गाथा ‘भास्मासुर’ का मंचन रहेगी।

इस अवसर पर संस्था द्वारा उत्तराखंड के प्रसिद्ध रंगकर्मी स्वर्गीय बृजेंद्र लाल साह कृत कुमाउनी लोक गाथा भस्मासुर एवं विविध रंगारंग कार्यक्रमों का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम अपराहन 02 बजे से मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन से आरंभ होगा। भस्मासुर का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी रमेश लाल द्वारा किया गया है। प्रस्तुति में संगीत रंगकर्मी धनंजय साह के सहयोग से विहान के रंगकर्मी अमित बुधोड़ी ने तैयार किया है।

रंगकर्मी यूसुफ तिवारी उदय शंकर जयंती उत्सव 2021 के संयोजक तथा विहान संस्था के सचिव रंगकर्मी देवेंद्र भट्ट कार्यक्रम के सह संयोजक हैं। रंगकर्मी मनमोहन चौधरी ने बताया कि वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष उदयशंकर जयंती उत्सव मनाया जा रहा है तथा प्रत्येक वर्ष स्थानीय रंगकर्मी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा आयोजन करते रहे। इस गतिविधि का उद्देश्य है कि नृत्य सम्राट और उनके जुड़ी अल्मोड़ा नगर में 1938 से 1943 तक रंगकर्मी यात्रा का वर्तमान कलाकार और जनमानस को जानकारी प्रदान की जा सके। कार्यक्रम संयोजक यूसुफ तिवारी ने नगर के सभी कला प्रेमियों से अपील की है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर जयंती उत्सव 2021 को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *