लालकुआं न्यूज : यू ट्यूबर शेखर जसवाल को मिला यूटूयब का सिल्वर बटन

लालकुआं। यूट्यूब की दुनिया में कामेडी व ऐतिहासिक किरदारों से अपनी छवि बनाने वाले तथा लोगों में यूटयूबर के रूप में अपनी अलग पहचान बना…




लालकुआं। यूट्यूब की दुनिया में कामेडी व ऐतिहासिक किरदारों से अपनी छवि बनाने वाले तथा लोगों में यूटयूबर के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुके नैनीताल जिले के लालकुआं निवासी शेखर जसवाल को यूट्यूब ने सिल्वर प्ले बंटन से सम्मानित किया है। यह बटन यूट्यूब चैनल के एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर वाले को दिया जाता है वही जयसवाल कि इस कामयाबी पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


यहां लालकुआं जवाहर नगर निवासी यूटयूबर शेखर जसवाल को यूट्यूब द्वारा सिल्वर प्ले बटन मिलने पर उनके निवास पहुंचे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने शेखर जसवाल को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।
इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने कहा कि लालकुआं जैसे छोटे शहर से यूट्यूब की दुनिया में अपना नाम कमाने वाले शेखर जयसवाल को सिल्वर प्ले बटन मिलने से क्षेत्र का नाम ऊंचा हुआ है उन्होंने शेखर जयसवाल को बधाई देते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह मेहनत करें और सोने का प्ले बंटन पाकर प्रदेश और लालकुआं क्षेत्र का नाम ऊंचाइयों तक पहुचाये।
इधर शेखर जयसवाल ने बताया कि उन्हें सिल्वर प्ले बंटन मिला है अवॉर्ड के साथ यूट्यूब के सीईओ का लेटर भी मिला है अब तक वे चैनल के लिए काफी विडियो बना चुके है जिसे लाखों लोग उनके विडियो देख चुके है उनके द्वारा बनायेंगे विडियो में समाज से जुड़ी बुराइयों के साथ साथ, धार्मिक, ऐतिहासिक, सामाजिक तत्वों एवं कॉमेडी पर आधारित होती जिसे लोग खूब पसन्द किया करते हैं ।
उन्होंने कहा कि हमारे चैनल के 3 लाख से अधिक सब्स्क्राइबर हो चुके हैं और कई लाख मंथली व्यूअर्स हैं इसी शुरुआत उन्होंने विगत वर्षो से की और अब बे अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में बे इसी तरह दिनरात मेहनत करेंगे ओर उन्हें आशा है कि जल्द ही सोने का प्ले बंटन लाकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *