लालकुआं न्यूज : आगामी त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं -उपजिलाधिकारी
लालकुआं ।आगामी त्योहार ईद,रक्षाबंधन इत्यादि के उपलक्ष्य में अम्बेडकर पार्क में अमन कमेटी गोष्ठी का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी विवेक राय , क्षेत्राधिकारी बलवीर सिंह भाकुनी ,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अबुल कलाम , नगर पंचायत ईओ राजू नवियाल ने बैठक में भाग लिया।
गोष्ठी मे मुस्लिम समुदाय से अपील की गई कि ईद में पूर्व की भांति नमाज अदा करें, जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करें तथा वर्तमान प्रदेश में प्रचलित कोविड-19 कोरोनावायरस संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करें। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्थानीय प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने में सहमति जताई गई। इसके अलावा उन्होंने सभी लोगों को नियमित रूप से मास्क पहनने एवं सैनिटाइजर का छिड़काव करने के निर्देश नगर पंचायत को दिए है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि त्योहारो के मद्देनजर आज क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के साथ अमन चैन की एक बैठक में मौजूद लोगों ने उन्हें त्योहारों के मद्देनजर बाजार खोलने संबंधित सुझाव दिये । जिस पर प्रशासन द्वारा जल्दी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया । इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने कहा कि आगामी त्यौहारो की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है । क्षेत्र में बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर पुलिस द्वारा चैंकिंग अभियान जारी है । इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र के सभी चैक पोस्टों पर आने जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया है। जो लगातार जारी है । उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आयोजित बैठक में मुख्य रूप से उप निरीक्षक रोहताष सागर, सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह नेगी, पटवारी मोहित बोरा ,अधिशासी अभियंता मनोज पांडे ,चिकित्सा अधिकारी लव पांडे ,नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ,पूर्व नगर पंचायत रामबाबू मिश्रा ,वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला ,व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ,जामा मस्जिद के सदर मुख्तार अहमद, अख्तर खान, निसार अहमद ,विनोद श्रीवास्तव ,हरीश बिसोती ,जीवन कबडबाल सहित भारी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद थे।