HomeCrimeपिथौरागढ़ न्यूजः 16 ग्राम स्मैक के साथ दबोचे दो युवक, एनडीपीएस एक्ट...

पिथौरागढ़ न्यूजः 16 ग्राम स्मैक के साथ दबोचे दो युवक, एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़
यहां पुलिस महकमे की सख्ती नशे के सौदागरों पर भारी पड़ रही है। पुलिस द्वारा चलाए गए अभियानों की लपेट में नशे के धंधेबाज फंस रहे हैं। इसी क्रम में दो युवकों को 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
यहां एसओजी व थाना कोतवाली पुलिस की साझा टीम ने जीआईसी पिथौरागढ़ के गेट के समीप पर गत सांय चेकिंग की। इस दौरान आल्टो संख्या यूके 05 टीए 2631 में बैठे दो युवकों पारस व मनीष के कब्जे से क्रमशः 5.60 ग्राम व 10.40 ग्राम (कुल 16 ग्राम) स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने पारस बोहरा पुत्र प्रदीप सिंह बोहरा, निवासी सिनेमा लाईन पिथौरागढ़ व मनीष सिंह रौतेला पुत्र महिपाल सिंह रौतेला निवासी ग्राम नाली, गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ के विरुद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पकड़े जा रहे आरोपियों पूछताछ में पुलिस को नशे के सौदागरों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली। गिरफ्तारी टीम में एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कम्बोज, कांस्टेबल उमेश सिंह महर, गोविन्द सिंह, संदीप चन्द एवं बलवन्त सिंह, कोतवाली से एसआई प्रियांशु जोशी, कानि. जरनैल सिंह एवं कमल मेहरा शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments