अल्मोड़ा की दो बहनों ने जीता रजत पदक, दीजिए बधाई

अल्मोड़ा | योनेक्स ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रेंकिंग टूर्नामेंट, भुवनेश्वर में अल्मोड़ा की दो बहनों मनसा रावत और गायत्री रावत ने रजत पदक जीत लिया…

अल्मोड़ा की दो बहनों ने जीता रजत पदक, दीजिए बधाई

अल्मोड़ा | योनेक्स ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रेंकिंग टूर्नामेंट, भुवनेश्वर में अल्मोड़ा की दो बहनों मनसा रावत और गायत्री रावत ने रजत पदक जीत लिया है। 1 अगस्त से 7 अगस्त तक भुवनेश्वर (ओडिशा) में अयोजित इस टूर्नामेंट में मनसा और गायत्री रावत ने लगातार अच्छा खेलते हुए क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक की दीपिका राज अदिति और पोननमा बी वी विधि की जोड़ी को 19-21,21-18,और 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जहां उन्होंने प्रवंधिका आर और हाशिनी एस (तमिलनाडु) की जोड़ी को 7-21,21-18,21-18 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया और फाइनल में उन्हें एक कड़े मुकाबले में तमिलनाडु के ही श्रीनिधि एन और रेशिका यू की जोड़ी से 15-21,16-21 से पराजित होना पड़ा और रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

मनसा और गायत्री रावत दोनों बहनें लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और हर टूर्नामेंट में कोई न कोई पदक जीत रही है। मनसा व गायत्री की अंडर 19 जूनियर में देश में प्रथम रैंक है। दोनों बहनें प्रकाश पादुकोण एकेडमी में कीच डी के सेन व लोकेश नेगी के निर्देशन में ट्रेनिंग कर रही हैं। मनसा व गायत्री कई बार एशियन चैंपियनशिप व कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।


उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक अध्यक्षा डॉक्टर अलकनंदा अशोक सचिव बी एस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार सहित अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए मनसा, गायत्री व टूर्नामेंट में शामिल उनके कोच लोकेश नेगी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Uttarakhand : तीन जनपदों में कल भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *