ALMORA NEWS: हजारों की शराब तस्करी कर रहे दो लोग धर दबोचे, गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के थाना चौखुटिया अंतर्गत पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में शराब तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
एक मामले में आरोपी सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्व. राम सिंह (36 वर्ष) निवासी धुधलिया महर, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा को स्कूटी संख्या UK 04 AA-6378 में दो पेटियों में करीब 11,520 रुपये की पार्टी स्पेशल शराब परिवहन करते गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा दूसरे मामले में आरोपी प्रदीप सिंह अधिकारी पुत्र भगवत सिंह अधिकारी (29 वर्ष) निवासी ग्राम धुधलिया बिष्ट, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा को मोटरसाइकिल संख्या UP 25 AD-3426 में एक बैग में 26 अद्धे आईजीएल नंबर 1 मार्का 5,720 रुपये कीमत की शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर किया है।
दोनों के खिलाफ थाना चौखुटिया में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम, 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम, 188 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक काण्डपाल ने बताया कि ये दोनों आरोपी चौखुटिया में ही चाय व सब्जी की दुकान चलाते हैं तथा पाण्डुवाखाल से अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अशोक कांडपाल, उप निरीक्षक मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र राय, दीपक कुमार व प्रदीप रौतेला शामिल थे।
BREAKING NEWS: बागेश्वर में कोरोना संक्रमितों के 168 नए केस, 131 मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
ALMORA NEWS: हजारों की शराब तस्करी कर रहे दो लोग धर दबोचे, गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
ALMORA NEWS: बड़ा हादसा टला, जब सड़क पर धराशायी हुआ चीड़ का विशाल पेड़, घंटों सड़क रही जाम
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक