सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोमेश्वर थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक चालक शराब पीकर गाड़ी चलाने और एक अन्य व्यक्ति शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है।
सोमेश्वर थाने के उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार ने चैकिंग के दौरान कैंटर संख्या UK 04 CB-3123 के चालक कैलाश सिंह पुत्र खेम सिंह, निवासी फूलचौड़ हल्द्वानी, जिला नैनीताल को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया। इस पर चालक को अन्तर्गत मोटर वाहन अधिनियम गिरफ्तार कर लिया और वाहन को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। साथ ही चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।
दूसरी ओर शराब के नशे में हुड़दंग मचाने पर सोमेश्वर थाना पुलिस ने संजय कुमार पुत्र बंशीधर निवासी ग्राम माला को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की।