हल्द्वानी नुमाइश में तलवारबाजी करने वाले दो हार्डकोर क्रिमनल गिरफ्तार

Haldwani News | हल्द्वानी नुमाइश में तलवारबाजी कर मारपीट करने वाले दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को नैनीताल पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया…

हल्द्वानी नुमाइश में तलवारबाजी करने वाले दो हार्डकोर क्रिमनल गिरफ्तार
















Haldwani News | हल्द्वानी नुमाइश में तलवारबाजी कर मारपीट करने वाले दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को नैनीताल पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही उधम सिंह नगर के रहने वाले है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि 20 जुलाई को एम.बी. इंटर कॉलेज ग्राउण्ड में नुमाईस के दौरान हुए विवाद को लेकर अजीत सिंह बगड़वाल पुत्र टीकम सिंह बगड़वाल ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने नामजद/अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से मारपीट व गाली गलौज करने की बात कही थी। जिस पर तत्काल कारवाही करते हुए घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा 24 जुलाई को 2 आरोपियों गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं घटना में फरार मुख्य साथियों को पुलिस व एसओजी टीम ने 26 जुलाई को मुक्त विश्व विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से तलवार बरामद की गई।

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों मुख्य आरोपी सिमरनदीप और आशुतोष भंडारी मुख्य अभियुक्त देवेंद्र बिष्ट जो की 2022 में जेल में बंद था जहां दोनों की दोस्ती हुई थी, दोनों की दोस्ती के बाद देवेंद्र ने नुमाइश में पार्किंग का ठेका ले रखा था, जिसके बाद दोनों पक्ष में झगड़ा हुआ था वहीं देवेंद्र से झगड़ा को देखते हुए सिमरनदीप और आशुतोष ने अजीत सिंह के ऊपर तलवार से हमला कर दिया था वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

एसएसपी ने बताया, पकड़े गए दोनों आरोपियों पर 15 से 20 मुकदमे संघीन धाराओं में दर्ज हैं। आशुतोष किच्छा थाने में तो सिमरनदीप पुलभट्टा थाने में हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध जनपद उधम सिंह नगर में हत्या का प्रयास लूट मारपीट आदि के 15 अभियोग पंजीकृत हैं। दोनों ही हार्डकोर अपराधी हैं। एसएसपी ने एसओजी और स्थानीय पुलिस को बधाई और 2500 ईनाम की घोषणा की है। एसएसपी ने साफ तौर से कहा कि बाहर से आए कोई भी व्यक्ति नैनीताल जिले में अपराधी घटनाओं को अंजाम देगा उसको किसी भी तरह से बक्शा नहीं जाएगा।

यह हुए गिरफ्तार

1- सिमरनदीप सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी ग्राम अनजनियां फार्म थाना पुलभट्टा उ.सिं. नगर।
2- आशुतोष भण्डारी उर्फ आशु पुत्र भूपाल सिंह भण्डारी निवासी लालपुर किच्छा उ.सिं.नगर।

पुलिस टीम में

व.उ.नि. महेन्द्र प्रसाद- कोतवाली हल्द्वानी, उ.नि. दिनेश जोशी- कोतवाली हल्द्वानी, उ.नि. संजीत राठौर- एस.ओ.जी. प्रभारी, हे.कानि. ललित श्रीवास्तव- एस.ओ.जी., हे.कानि. हेमन्त लुंठी एस.ओ.जी., कानि. बंशीधर जोशी कोतवाली हल्द्वानी, कानि. चन्दन नेगी एस.ओ.जी., कानि. राजेश बिष्ट एस.ओ.जी. (सर्विलांस), कानि. अरविन्द एस.ओ.जी.(सर्विलांस) शामिल रहे।

बद्रीनाथ दर्शन कर वापस लौट रहे यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त; पति की मौत, पत्नी बदहवास

लालकुआं में ट्रेन पलटते बाल-बाल बची, बाइक सवार की अजीब हरकत, हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *