✒️ कानून व्यवस्था को ठेंगा, रामलीला के दौरान अराजकता
✒️ पुलिस जांच में जुटी, अब तक सात लोगों का चालान
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां रामलीला देखने आए युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई। तीन युवकों का सिर फोड़ दिया। अस्पताल में भर्ती युवकों को फिर लाठी-डंडों से पीटा गया। यह कारनामा सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। सात लोगों का चालान किया गया है।
शहर में कानून व्यवस्था संभलने का नाम नहीं ले रही है। नुमाइशखेत में आयोजित रामलीला देखने आ रहे अराजक तत्व जमकर उपद्रव मचा रहे हैं। खड़ी बाजार में दुकानों में तोड़फोड़, भद्दी गालियां और उत्पात मचाना नियति बन गई है। जिससे आसपास के लोग परेशान हैं। वहीं, नुमाइशखेत मैदान बीती रात अराजक तत्वों का अड्डा बना। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें निक्कू, दिनेश और शिवम नाम के युवक घायल हो गए। वह जिला अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। इधर, कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने कहा कि अराजकता करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। रात में ही सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। घरों में जाकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। मामले में किसी कि तहरीर नहीं आई है। पुलिस सख्ती से निपटेगी।