अल्मोड़ा, 26 अगस्त। पुलिस ने अपने चेकिंग अभियान को जारी रखते हुए दो चालकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 4 वाहन सीज कर लिये। इसके अलावा सड़क पर ईंटों का ढेर लगाकर यातायात बाधित करने पर अल्मोड़ा में एक व्यक्ति से 5 हजार रूपये का जुर्माना वसूला। वहीं कोविड—19 के नियम तोड़ने पर 129 व्यक्तियों और यातायात नियम तोड़ने पर 63 वाहन चालकों के खिलाफ अलग—अलग धाराओं में कार्यवाही की है। उनसे कुल 48,100 रूपये जुर्माना जमा करवाया।
कोतवाली अल्मोड़ा के उप निरीक्षक ओम प्रकाश नेगी ने तल्ला दन्या धारानौला अल्मोड़ा निवासी अनिल कुमार पुत्र श्यामलाल के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 5000 रूपये का संयोजन शुल्क जमा करवाया गया। अनिल कुमार द्वरा मुख्य सड़क मार्ग पर ईटों का ढेर लगाकर यातायात बाधित किया गया थां तभी यह कार्रवाई अमल में लाई गई। इसके बाद ईंटें हटाई गई। कोविड—19 के संक्रमण को रोकने के लिए निर्धारित नियमों को त़ोड़ने पर पुलिस ने कुल 111 व्यक्तियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की और इनसे कुल 18,600 रूपये का संयोजन शुल्क जमा करवाया। इनके अलावा जिलेभर में पुलिस ने लोक न्यूसेंस फैलाने वाले 18 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की।
जिले में पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने पर 63 वाहन चालकों के खिलाफ वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 29,500 रूपये संयोजन जमा करवाया गया। खीड़ा चौकी प्रभारी भूपेन्द्र मेहता ने चेकिंग के दौरान चालक जगदीश चन्द्र पुत्र लक्ष्मी दत्त निवासी भौरा पोस्ट धूनाधार, जिला चम्पावत को वाहन संख्या यूके-04 सीए-3124, चालक भूपेन्द्र सिंह पुत्र कॅुवर सिंह निवासी पुनियाबगड़ पोस्ट भीड़ा चौखुटिया को वाहन संख्या यूके-01सीए-1057 को बिना कागजात के चलाते पकड़ा और वाहनों को सीज कर दिया। उप निरीक्षक मनमोहन सिंह ने चालक नीरज सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी बिन्दुखत्ता लालकुॅआ को वाहन संख्या यूके-04एच-4168 को नशे में चलाते पकड़ा। पुलिस ने वाहन को सीज करते हुए नीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं द्वाराहाट पुलिस के उप निरीक्षक हरि राम ने चालक विकास मैनाली पुत्र हरि प्रसाद निवासी हाट द्वाराहाट को वाहन संख्या डीएल-9सीएक्यू-8774 को नशे में चलाते पाया, तो वाहन को सीज करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया।
अल्मोड़ा : दो चालक गिरफ्तार, चार वाहन सीज, सड़क पर ईंट रखने पर 5000 पेनाल्टी
अल्मोड़ा, 26 अगस्त। पुलिस ने अपने चेकिंग अभियान को जारी रखते हुए दो चालकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 4 वाहन सीज कर लिये। इसके…