अल्मोड़ा में कोरोना का कहर : बेस अस्पताल में 02 की मौत, बेटा बारात लेकर आया और कोविड ने ले ली पिता की जान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा में कोरोना अब कहर बनक बरस रहा है। शासन—प्रशासन चाहे जो दावे करे, पर हकीकत यह है कि कोरोना का प्रकोप…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा में कोरोना अब कहर बनक बरस रहा है। शासन—प्रशासन चाहे जो दावे करे, पर हकीकत यह है कि कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि शादी के सीजन के दौरान और बाजार क्षेत्र में उमड़ रही भीड़ का नतीजा बहुत बुरा है। आपको बता दें कि यहां बेस अस्पताल में आज दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। मरने वाले एक व्यक्ति के बेटे की आज शादी थी और वह बारात लेकर आया था। बावजूद इसके ​पिता की मृत्यु का समाचार उसे समय पर नही मिल पाया। जबकि असमय काल का ग्रास बने दूसरे व्यक्ति् की उम्र महज 38 साल थी और हल्के—फुल्के बुखार व सांस लेने की तकलीफ के चलते उन्हें बेस अस्पताल भर्ती किया गया था, लेकिन कोरोना ने उनकी जान ले ली। इन दोनों ही मामलों की पुष्टि बेस अस्पताल प्रशासन की ओर से की गई है। इन हालातों में यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि कोरोना लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। आम नागरिकों को इन हालातों में बेहद सावधान रहने की जरूरत है। मरने वालों में जहां एक की उम्र 68 साल है और वह नगर के प्रतिष्ठित संस्थान से रिटायर्ड हैं वहीं दूसरे की उम्र महज 38 साल है और वह पपरसैली के रहने वाले थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *